लखनऊ/कोलकाता:प्रसिद्ध रेलवे अधिकारी और पूर्वोत्तर रेलवे के वर्तमान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप सत्पथी (आईआरटीएस) ने 10 सितंबर, बुधवार को लखनऊ शहर के बलरामपुर गार्डन में एक भव्य पुस्तक-विमोचन समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर एक पुस्तक का विमोचन किया गया.
श्री अमिताभ कुमार द्वारा लिखित "कुंभ डायरीज़", जो रेलवे अधिकारी और प्रसिद्ध लेखक भी हैं. यह लेखक द्वारा लिखित और प्रकाशित 22वीं पुस्तक है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई. पत्रकारिता, धर्म, व्यापार, राजनीति और पुस्तक प्रेमियों के क्षेत्र से कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी वक्ताओं ने श्रोताओं से पुस्तकें पढ़ने की आदत डालने का आह्वान किया. इस समारोह स्थल पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला पहले से ही चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि अनूप सत्पथी रेलवे के वैसे अधिकारियों में से हैं, जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. उल्लेखनीय है कि अनूप सत्पथी को पिछले जून महीने में ही उच्च प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नति मिली. झारखंड के निवासी सत्पथी को यह सम्मान उनकी कार्यशैली और कर्मचारियों के प्रति सहयोगी स्वभाव के लिए मिला. चक्रधरपुर रेल मंडल में उन्होंने परिचालन व्यवस्था को सुदृढ़ किया. वाल्टेयर डिवीजन में उन्हें पीपुल्स डीआरएम के नाम से जाना गया.
Post a Comment