मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मातम, कई लोगों की मौत


प्रयागराजः महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार भोर भगदड़ के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. भीड़ का दबाव इतना कि श्रद्धालु बेहाल नजर आए. इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत के बारे में नहीं बताया है. खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और हालात का जायज़ा लिया है.

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा है, ''महाकुंभ में, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफ़वाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.''

Post a Comment

Previous Post Next Post