कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बड़ा बदलाव, दुष्मंथा चमीरा बने हिस्सा


आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, शाहरूख खान की टीम ने गस एटकिंसन का रिप्लेसमेंट तलाश लिया है. गस एटकिंसन की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गस एटकिंसन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था.

वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रह चुके हैं. बहरहाल, अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने दुष्मंथा चमीरा को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2022 सीजन में दुष्मंथा चमीरा केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. उस सीजन दुष्मंथा चमीरा ने 12 मैचों में 9 विकेट झटके थे. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2024 में किसी टीम ने दुष्मंथा चमीरा को नहीं खरीदा था. हालांकि, अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा को बतौर रिप्लेसमेंट टीम का हिस्सा बनाया है.

बताते चलें कि आईपीएल 2018 सीजन में दुष्मंथा चमीरा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इसके बाद आईपीएल 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए दुष्मंथा चमीरा को अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अब इस सीजन श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में दिखेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे, जेसन रॉय, अंगक्रिश रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, शाकिब हुसैन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post