कंचन मलिक ने तीसरी बार की शादी, वायरल हुईं तस्वीरें


इस समय सोशल मीडिया पर बंगाली एक्टर और नेता कंचन मलिक काफी ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 53 वर्षीय कंचन मलिक ने अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटी श्रीमोयी चट्टोराज के साथ शादी की है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. खबर है कि कंचन लंबे समय से श्रीमोयी को डेट कर रहे थे और जब उनका अलगाव पिंकी बनर्जी के साथ हुआ तो उसके बाद ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्रीमोयी चट्टोराज के साथ शादी कर ली.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कंचन मलिक और श्रीमोयी चट्टोराज ने लाल रंग की ड्रेस पहनी है. वे एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्होंने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन शादी की है और एक-दूसरे को शादी करके तोहफा दे दिया.

श्रीमोयी चट्टोराज ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लाइफ में केवल एक बार आप उस खास इंसान से मिलते हैं जो आपके दिल को पिघला सकता है, आपके पेट में तितलियों का एहसास करा सकता है और आपके घुटनों में कमजोरी का एहसास कराने में सक्षम होता है. उस खास व्यक्ति के साथ आपका रास्ता पार करना कठिन नहीं होता है बल्कि उससे प्यार और स्नेह आपको मजबूत बनाता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंचन मलिक ने पहली शादी जिससे की थी वो टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थीं. उनसे तलाक के बाद दूसरी शादी पिंकी बनर्जी से की थी जिनसे उन्हें एक बेटा है. बाद में कंचन और श्रीमोयी के अफेयर की खबर आई और कंचन का पिंकी से अलगाव होना खबरों में आया कि इसकी वजह श्रीमोयी थीं. हालांकि इन सभी बातों पर किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कंचन मलिक और श्रीमोयी चट्टोराज इस शादी से खुश हैं और फैंस उन्हें बधाई दे रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post