हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर नेपाली कांग्रेस में हस्ताक्षर अभियान


काठमांडू: देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल की बैठक में हिन्दू राष्ट्र की मांग को पार्टी का आधिकारिक एजेंडा बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. नेपाली कांग्रेस पार्टी की महासमिति की बैठक में हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे को पार्टी का आधिकारिक एजेंडा बनाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी की सबसे बड़ी और नीति निर्माण वाली महासमिति की बैठक में हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे को भी शामिल करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में मंगलवार दोपहर तक करीब एक हजार सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर करते हुए समर्थन जताया है. अभियान से जुड़े पार्टी के नेता शंकर भण्डारी ने बताया कि कम से कम दो हजार सदस्यों के हस्ताक्षर संकलन का लक्ष्य है.

अभियान के दौरान हस्ताक्षर करने वालों में पार्टी के तीन दर्जन से अधिक केन्द्रीय सदस्य और दो दर्जन से अधिक सांसद शामिल हैं. हिन्दू राष्ट्र महाअभियान से जुड़े लोकेश ढकाल ने कहा कि बड़े नेताओं में शशांक कोइराला और शेखर कोइराला सहित पूर्व डिप्टी स्पीकर पुष्पा भूषाल ने भी हस्ताक्षर कर दिया है. महासमिति बैठक स्थल पर इस अभियान में हस्ताक्षर करने वालों की भीड़ देखी जा सकती है. कुछ दिन पहले ही पार्टी के 30 केन्द्रीय सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा को सौंपा गया था.

सोमवार को महासमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष देउवा ने कहा था कि लोकतंत्र, गणतंत्र और संघीयता के अलावा पार्टी हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. पार्टी इन तीन मूलभूत विषय के अलावा बाकी सभी विषय पर संविधान संशोधन के पक्ष में है. इस अभियान से जुड़ी डा डिला संग्रौला ने पार्टी अध्यक्ष के भाषण पर कहा कि सीधे तौर पर ना कहते हुए उन्होंने संकेत दिया कि हिन्दू राष्ट्र के अभियान को लेकर वो नकारात्मक नहीं हैं. संग्रौला ने दावा किया कि करीब 2000 सदस्यों का हस्ताक्षर हो सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post