मंत्री Anurag Thakur का ऐलान, IFFI में इस दिग्गज एक्टर को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अवार्ड



International Film Festival: इन दिनों 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (54th International Film Festival Goa) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.  इस फेस्टिवल का आयोजन गोवा में होने वाला है.  कार्यक्रम से पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बता दिया है कि इस साल के सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड (Satyajit Ray Excellence in Film Lifetime Award) किसे दिया जाएगा. 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ये सम्मान हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता माइकल डगलस (Michael Douglas) को मिलेगा. इसके अलावा इस फेस्टिवल से जुड़ी कई और डिटेल्स भी सामने आई हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने X (ट्विटर) पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मशहूर हॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर माइकल डगलस को 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा के दौरान प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम पुरस्कार के जरिए सम्मानित किया जाएगा'. उन्होंने इस पोस्ट में आगे माइकल डगलस के भारत प्रेम के बारे में बताया है. 

अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा- 'हमारे देश के लिए उनका गहरा प्यार हर कोई जानता है और हम उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. माइकल डगलस के साथ उनकी पत्नी कैथरिन जेटा जोन्स और उनके बेटे भी आएंगे. IFFI 54 जैसे साउथ एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में हम अपने आलीशान सिनेमैटिक कल्चर और अनोखी परंपराओं को बेहतरीन अंदाज में दर्शाएंगे'. बता दें कि इस अवॉर्ड इवेंट में दुनियाभर से फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post