तमिलनाडु और तेलंगाना में ISIS के 30 ठिकानों पर NIA का छापा


NIA Raids: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' (ISIS) से जुड़े लोगों पर फिर से शिकंजा कसने के लिए तमिलनाडु और तेलंगाना में उससे जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी अभियान शनिवार सुबह शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद और साइबराबाद के 5 ठिकानों पर एनआईए की टीम छापा मार रही है. 

इसके अलावा कोयंबटूर में 21 और चेन्नई में 3 ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है. एक टीम तमिलनाडु के तेनकासी भी पहुंची है, वहां पर वो ISIS से जुड़ी चीजों की जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक दक्षिण के कई राज्यों में ISIS का मॉड्यूल सक्रिय है. बीच-बीच में वहां के युवाओं के इस आतंकी संगठन में जुड़ने की भी खबर आती रहती है. ऐसे में उसके विस्तार को रोकने के लिए एनआईए ये कार्रवाई कर रही है. 

वहीं हाल ही में एनआईए ने एक केस दर्ज किया था, जिसके तहत तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंकी गतिविधियों और ISIS के प्रसार से जुड़ी चीजों की जांच की जा रही है. ये छापेमारी भी उसी के तहत हो गई है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसमें क्या-क्या मिला है.

इससे पहले एनआईए ने यूपी, बिहार, एमपी, पंजाब, कर्नाटक और गोवा के कई जिलों में छापेमारी की थी. ये कार्रवाई भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में हुई थी. जांच एजेंसी के मुताबिक आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिए अपनी उग्रवादी विचारधारा फैलाता है. इसमें कुछ भारतीय युवक भी साथ देते हैं। उनकी पकड़ के लिए एनआईए बीच-बीच में कार्रवाई करती रहती है.

एक आतंकी गिरफ्तार 

हाल ही में ISIS से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. जिसका नाम फैजान अंसारी है. वो रतलाम के आलोट में छिपकर संदिग्ध गतिविधियां चलाता था. उसके पास से चाकू और काले कपड़े भी बरामद हुए. उससे पूछताछ में भी कई अहम खुलासे हुए थे.


Post a Comment

Previous Post Next Post