कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO उदय कोटक ने दिया इस्तीफा


Uday Kotak Resigns: उदय कोटक (Uday Kotak) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा 1 सितंबर 2023 के प्रभावी हो चुका है. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. 

बैंक ने साथ ही बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी निभाएंगे. वे इस समय ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अब वे Kotak Mahindra Bank के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं. 

अपने इस्तीफे के बाद उदय कोटक ने ट्विटर पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे उत्तराधिकारी का चयन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि बैंक के चेयरमैन, मैं और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर को इस साल के अंत तक अपने पद से इस्तीफा देना जरूरी है.

मैंने स्वेच्छा से बैंक के CEO पद से इस्तीफा दिया है. उत्तराधिकारी को लेकर जब तक रिजर्व बैंक से अनुमति नहीं मिल जाती है तब तक दीपक गुप्ता जो वर्तमान में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, वे इस CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post