Asia Cup: भारत की 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री, श्रीलंका या पाकिस्तान में से किसी एक से होगा खिताबी मुकाबला


Asia Cup 2023: भारत (India) ने श्रीलंका (Srilanka) को सुपर-4 (Super-4) के मुकाबले में मंगलवार को 41 रनों से हराते हुए 11वीं बार एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में एंट्री कर ली है. एशिया कप 2023 में भारत की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है. टीम इंडिया की नजरें अब एशिया कप के आठवें खिताब पर है. 

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से हो सकता है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार 14 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम विजेता होगी, वह भारत के खिलाफ 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेलेगी. 

भारत ने इससे पहले एशिया कप 2023 के ग्रुप-A मैच में नेपाल को 10 विकेट (DLS) के अंतर से हराया था. इसके अलावा भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का ग्रुप-A में दूसरा मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. सुपर-4 के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी. भारत ने अब सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से मैच जीतकर 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली है.

भारत की जीत में चमके ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. दुनिथ वेलालगे ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटके.

आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है. 2018 में इससे पहले वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जहां फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. श्रीलंका ने और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चखा है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post