वन नेशन, वन इलेक्शन की 8 सदस्यीय कमिटी का ऐलान; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे अध्यक्षता


केंद्र सरकार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर काफी गंभीर है, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर दी गई है और इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

इस कमिटी में कुल 8 सदस्य हैं. कमिटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. इसके अलावा इसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एन के सिंह, सुभाष सिंह कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी हैं. कमिटी का कार्यकाल कितने समय का होगा, इसे लेकर अभी सफाई नहीं है.

इस कमिटी को हाई लेवल कमिटी (High Level Committee) HLC कहा जाएगा. इनके अलावा विधि कार्य विभाग के सचिव नितेन चंद्र इसका हिस्सा होंगे. नितेन चंद्र HLC के सचिव भी होंगे. कमिटी की बैठक में केंद्रीय न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे. यह कमेटी अविश्वास प्रस्ताव, दल-बदल कानून और त्रिशंकु विधानसभा या लोकसभा की परिस्थितियों का एनालिसिस करेगी और उसके मुताबिक उचित सुझाव देगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post