Congress CWC New List: कांग्रेस की नई CWC लिस्ट जारी, कई नए चेहरों को मिली जगह


नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को नई कांग्रेस वर्किंग समिति (Congress Working Committee) का गठन किया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 नेताओं के नाम शामिल हैं. 

मल्लिकार्जुन खड़गे की नई टीम में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी जगह मिली है. वहीं G-23 गुट से शशि थरूर (Shashi Tharoor) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) को भी इस कमेटी (C WC) में शामिल किया गया है.
 
कांग्रेस की नई कार्य समिति (CWC) में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. 

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे. आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन के बाद पदभार संभाला था. 

इसके करीब 10 महीनों बाद उन्होंने नई कार्य समिति गठित की है. इस लिस्ट में प्रियंका गांधी, एके एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post