UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सियासी घमासान जारी है. अटकले हैं कि बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए रास्ता आसान नहीं है. रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) के ऊपर स्याही फेंकी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान जब वे अदरी कस्बे में पहुंचे तो एक शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी.
गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान साल 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन अब वह इसी सीट से इस्तीफा देकर फिर उसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सीधी सी बात है कि समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी से प्रत्याशी बनाए जाने पर दारा सिंह चौहान के खिलाफ जगह-जगह लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इस घटना के बाद वे चुनाव प्रचार छोड़ अपने कार्यालय लौट गए.
जिस वक्त दारा सिंह चौहान पर स्याही से हमला हुआ , तब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां मौजूद थे. लेकिन जब तक वे कोई एक्शन ले पाते, स्याही फेंकने वाला शख्स फरार हो गया. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
Post a Comment