केड़िया कुल देवी श्री लाम्बी माता का महा मंगल पाठ संपन्न


अखिल भारत वर्षीय केड़िया सभा ट्रस्ट कोलकाता द्वारा आयोजित प्रथम पूजनीय केड़िया कुल देवी श्री लाम्बी माता का महा मंगल पाठ एवं भजन उत्सव विवाह बैंक्वेट कोलकाता में दिनांक 15 अगस्त 2023 को धूमधाम से संपन्न हुआ. मंगल पाठ में काफी संख्याओं में महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं सैकड़ों भक्तों ने सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. अमरावती महाराष्ट्र से पधारी श्रीमती संगीता खण्डेलवाल की मधुर वाणी में मंगल पाठ प्रस्तुत किया. देश के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में पधारे केड़िया बंधुओं का कोलकाता के केड़िया बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया.


समारोह के मुख्य यजमान श्रीयुक्त शरद केड़िया सपत्नी एवं सहयजमान बिमल केड़िया प्रेमराजका सपत्नी समारोह में सक्रिय भाग ले रहे थे. समारोह को सफल बनाने में श्री गोपीराम केड़िया, श्री नवल केड़िया, श्री भगवती प्रसाद केड़िया, श्री महाबीर प्रसाद , श्री रमेश केड़िया, श्री बिनोद केड़िया, श्री सुरेश केड़िया एवं श्री बिकाश केड़िया आदि ने पूर्ण सहयोग दिया. 


श्री कैलाश केड़िया, श्री मुरारी लाल केड़िया, श्री मनोज केड़िया, श्री श्याम सुन्दर केड़िया, श्री प्रवीण कुमार केड़िया, श्री सतीश केड़िया, श्री अर्पित केड़िया आदि सहयोगी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई. महिलाओं में श्रीमती बीना केड़िया, श्रीमती लाजवंती केड़िया, श्रीमती सरिता केड़िया, श्रीमती सुशीला केड़िया, श्रीमती संतोष केड़िया, श्रीमती पारुल केड़िया आदि सक्रिय रहीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post