बिहार: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में बिहार सरकार में वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं.
तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा 2024 में खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत कर रहे हैं. महागठबंधन पूरी तरह से एक साथ है.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही बताते हुए कहा कि देश में रह कर भारत को गाली देना अच्छी बात नहीं है. तेज प्रताप यादव के दावे पर सियासी जानकारों का कहना है कि कुछ भी मुमकिन हो सकता है.
I.N.D.I.A और NDA की सियासी पकड़ के ऐतबार से महागठबंधन ज्यादा मजबूत दिख रहा है. चुनावी माहौल में नेताओं का पाला बदलना आम बात है. सभी राजनेता चाहते हैं कि वह कुर्सी पर काबिज रहें.
Post a Comment