पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में मजदूरों को ले जा रही एक बस में भीषण बम बलास्ट (Bomb Blast) हुआ है. इस घटना में 11 से ज्यादा मजदूरों के मारे जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक गाड़ी मजदूरों को लेकर उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके से दक्षिण वजीरिस्तान जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक एक शनिवार को प्राइवेट गाड़ी में यह ब्लास्ट हुआ है. यह गाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही थी, तभी गुल मीर कोर क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग से बस जा टकराई. इस घटना में 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पाकिस्तान में नहीं थम रहे बम धमाके
पुलिस के मुताबिक एक शनिवार को प्राइवेट गाड़ी में यह ब्लास्ट हुआ है. यह गाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही थी, तभी गुल मीर कोर क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग से बस जा टकराई. इस घटना में 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पाकिस्तान में नहीं थम रहे बम धमाके
पाकिस्तान में हाल के दिनों में कई बम धमाके हुए हैं. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में एक राजनीतिक सभा के दौरान भी भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें कम 63 लोगों मारे गए थे. यह घटना 3 सप्ताह पहले हुई थी. यह विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया था.
Post a Comment