BJP के केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट जारी, चलिए जानते हैं किसको मिली क्या जिम्मेदारी



दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कई अन्य दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल है. इसमें 13 उपाध्यक्ष और 8 राष्ट्रीय महांमत्रियों की लिस्ट है. 

पार्टी ने तेलंगाना के अध्यक्ष रह चुके संजय बंदी को महासचिव बनाया है. उनको हटाकर किशन रेड्डी को तेलंगाना अध्यक्ष बनाया गया था. केरल के अनिल अंटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. 

वे एके अंटोनी के बेटे हैं. राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. इसके अलावा राधामोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया.

ये रहे BJP के 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बीजेपी ने रमन सिंह (Raman Singh), वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), रघुबर दास, बैयजंत पांडा, सौदान सिंह, सरोज पाण्डेय, रेखा वर्मा, डीके अरुणा, एम. चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्ठी, लक्ष्मीकांत बाजपेई, लता उसेंडी और तारिक मंसूर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. 

इसके अलावा बीजेपी ने 8 राष्ट्रीय महामंत्री भी बनाए हैं. इसमें अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी और राधामोहन अग्रवाल का नाम शामिल है.

इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पार्टी ने 1 राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), 1 राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, 13 राष्ट्रीय सचिव, 1 कोषाध्यक्ष और 1 सह-कोषाध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया है. बीजेपी ने बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बनाया है. शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, नरेश बंसल अब से सह-कोषाध्यक्ष होंगे.

ये नेता बने राष्ट्रीय सचिव

इसके अलावा विजया राहटकर, सत्या कुमार, अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, नरेंद्र सिंह रैना, अल्का गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओमप्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, कामाख्या प्रसाद तासा, सुरेंद्र सिंह नागर, अनिल अंटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में ये नाम भी शामिल हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post