झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू


रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. चार अगस्त को इसका समापन होगा. मानसून सत्र में राज्य सरकार राज्यपाल द्वारा लौटाए गए चार विधेयकों को दोबारा सदन में लायेगी. सरकार का इरादा इन विधेयकों को कुछ संशोधनों के साथ दोबारा पास करा कर राजभवन भेजने का है. इनमें ओबीसी आरक्षण बिल, 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, जैन विश्वविद्यालय विधेयक और मॉब लिंचिंग विधेयक शामिल हैं.

मानसून सत्र कार्यक्रम
28 जुलाई: विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रामाणिक कृतियों का सभा पटल पर रखा जाना. शोक प्रकाश
29 और 30 जुलाई: अवकाश
31 जुलाई: प्रश्न काल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन
01 अगस्त: प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन एवं पारण
02 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
03 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
04 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प

Post a Comment

Previous Post Next Post