अभिषेक बनर्जी की भाजपा सांसद सौमित्र से मुलाकात के बाद अटकलें तेज


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की दिल्ली में भाजपा सांसद सौमित्र खान से मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं. बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद खान विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ मुखर हैं.

इसलिए इस बात की संभावना है कि वह जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर सकती हैं. वह प्रदेश भाजपा के कई फैसलों की सरेआम निंदा कर चुके हैं. कभी दिलीप घोष तो कभी शुभेंदु अधिकारी भी उनके निशाने पर रहे हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी का हाथ पकड़ कर ही उन्होंने तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post