कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पांच करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को धर दबोचा है. इनकी पहचान गौर सरकार (35) और गुलाम शेख (60) के तौर पर हुई है. दोनों झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं.
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार सुबह बताया कि दोनों को मंगलवार शाम मुर्शिदाबाद के बहरामपुर बस स्टैंड पर घेरकर दबोचा गया. इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से चार किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित मार्फिन बरामद हुई है जो बेहद नशीला पदार्थ है.
पता चला है कि झारखंड से इसे लेकर दोनों मुर्शिदाबाद आए थे. मादक पदार्थों की बरामदगी के बाद इन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत बहरामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इनके पास मादक पदार्थ कहां से आए और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे.
Post a Comment