नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में आरोपितों की पेशी, पार्थ के लिए जमानत अर्जी


राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपितों को आज (सोमवार) को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. अलीपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि आज पार्थ चटर्जी, उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में बंद हैं. इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया है कि पार्थ चटर्जी के अधिवक्ता ने एक बार फिर उनकी जमानत की अर्जी लगाई है. सेहत खराब होने के बैकग्राउंड पर उनके लिए जमानत की अर्जी लगाई गई है.

इधर, केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें प्रभावशाली बताकर उन्हें जमानत नहीं देने की अर्जी लगाने का मन बनाया है. पार्थ के अलावा नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए बिचौलिए शांतनु बनर्जी और अयन शील को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इसी मामले में गिरफ्तार किए गए प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और बेटे को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि इन सभी को एक बार फिर हिरासत में लेने की अर्जी लगाई जाएगी. इन तमाम लोगों ने पूछताछ में बहुत अधिक सहयोग नहीं किया है और कई सारे साक्ष्य होने के बावजूद जांच अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए उनकी हिरासत बढ़ाने की अर्जी लगाई जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post