मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता द्वारा निशुल्क आई स्क्रीनिंग कैंप एवं हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन नवदीप के भजन आश्रम में किया गया. इसके अलावा नॉर्थ 24 परगना के बारानगर एवं श्याम नगर में भी आयोजित किया गया.
इसमें कुल 600 मरीज देखे गए. जिसमें 270 पेशेंट को चश्मा एवं 40 पेशेंट ऑपरेशन लायक पाए गए. बाकी पेशेंट को मेडिसिन देकर छोड़ दिया गया. इनका ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी सोसाइटी अस्पताल में दिनांक 9 जुलाई 2023 को किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर मलय दास, डॉ जयदीप दास, डॉ एमके राय, दिनेश सिंह एवं डॉक्टर संजीव सिंह का सराहनीय योगदान रहा. मारवाड़ी सोसाइटी के प्रधान सचिव श्री प्रहलादराय गोयनका, कैमकॉर्डर अजय दिवाकर ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई.
Post a Comment