Karnataka Elections Result : कांग्रेस की जीत, जनता की जीत है : खड़गे


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपार बहुमत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की यह जीत, जनता की जीत है.

खड़गे ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के बाद राज्य की जनता से किए अपने पांचों वादे को पूरा करेगी. पार्टी पर भरोसा जताने के लिए हम कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. कर्नाटक की जनता ने भ्रष्ट सरकार को नकार दिया है. हमने जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि आने वाले दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस सरकार बनाएगी. एक सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

मतगणना के दौरान कांग्रेस पार्टी 107 सीटों पर अभी आगे चल रही है, जबकि 29 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी 50 सीटों पर आगे चल रही है और 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post