युवा शक्ति न्यूज
गया: गया पटना रोड स्थित जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल गया के विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है.10वीं में स्कूल के छात्र अजफ़ जमाल ने सर्वाधिक 97 प्रतिशत, ट्विंकल यादव 94.6 प्रतिशत, जोहा फातिमा 94.4 प्रतिशत, अदिति शर्मा 93 प्रतिशत, सागर प्रियदर्शी 93 प्रतिशत, मिहिर राज 93 प्रतिशत, रुद्र प्रताप 91.2 प्रतिशत, कल्याणी कुमारी 91 प्रतिशत, चैतन्य सरफ 90.4, प्रिंस कुमार 90.2 प्रतिशत, काव्या शर्मा 90 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर रहे हैं. इस मौके पर जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ कीर्ति श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह बच्चों के उच्चस्तरीय परिश्रम व हमारे अनुभवी शिक्षकगणों के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन का परिणाम है. प्राचार्या ने कहा कि मगध क्षेत्र के विकास हेतु छात्रों को नवीन तकनीकी माध्यमों व शिक्षण कौशलों के द्वारा वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर अपनी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने के लिए जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल सक्षम व सदैव तत्पर है.इसलिए विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु हमेशा उत्कृष्ठ मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता रहेगा.
प्रस्तुत आँकड़े स्कूल के शैक्षणिक मानकों व विद्यर्थियों के ऊर्जामयी परिश्रम के द्योतक हैं : अध्यक्ष
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर ने छात्र-छत्राओं को बेहद हर्षोल्लास के साथ आशीर्वाद व बधाई दी और बताया कि दसवीं कक्षा में इस सत्र के प्रस्तुत आँकड़े स्कूल के शैक्षणिक मानकों व विद्यर्थियों के ऊर्जामयी परिश्रम के द्योतक हैं.उन्होंने बताया कि 10वीं के परिणाम बहुत ही प्रशंसनीय हैं और स्कूल का वातावरण छात्र-छात्राओं को ऐच्छिक विचारधारा से सीखने पर अधिक बल देने का प्रत्यक्ष परिणाम है.वहीं 10वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्रों ने बात करते हुए बताया कि हमारी प्राचार्या व शिक्षकों ने बेहद कुशलता के साथ हमें जरूरी व तथ्यात्मक तरीके से छोटी छोटी चीजों पर ध्यान दिलाते हुए व कुशल मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों में कुशलता व हमारे परीक्षा परिणामों में दक्षता प्राप्त करने और उनमें सुधार लाने के गुण सिखाते रहें हैं.साथ ही स्कूल के द्वारा आयोजित की गई प्री-बोर्ड की परीक्षाएं भी काफी मददगार रही.
Post a Comment