माफिया अतीक एवं अशरफ की गोली मारकर हत्या


प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई मोहम्मद अशरफ की शनिवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने लगभग 10:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। गोली पुलिस कर्मियों को भी लगी है। फायरिंग करने वाले कौन थे फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अतीक अहमद और अशरफ चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों भाइयों के हाथों में हथकड़ियां लगी थीं। पुलिस ने दोनों को कसारी-मसारी इलाके में असलहे बरामदगी की लिए ले गई थी। इसके बाद दोनों को रूटीन चेकअप के लिए कालविन अस्पताल ले जाया गया था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों भाई पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के गेट के पास पहुंचे तभी तीन युवक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प

उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल असलहों को बरामद करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ को चार दिन की रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को पुलिस अतीक और अशरफ को लेकर कौशाम्बी तक गई थी लेकिन कुछ नहीं मिला। शनिवार को फिर पूछताछ की गई जिसके बाद रात करीब आठ बजे धूमनगंज पुलिस अतीक और अशरफ को गाड़ी से लेकर कसारी मसारी से लेकर कौशाम्बी सीमा तक गई थी। इस बीच पुलिस ने अतीक और अशरफ की निशानदेही पर कसारी मसारी के एक खंडहरनुमा मकान से विदेशी असलहे बरामद किए।




Post a Comment

Previous Post Next Post