बंगाल में अगले कुछ महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर प्रदेश भाजपा ने अपने रूख में नरमी की है. बंगाल के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री व पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह के साथ बैठक के बाद प्रदेश नेताओं के सुर बदले हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को शाह के समक्ष उठाया गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कराने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग के हाथों में है. उसके नहीं चाहने पर कुछ नहीं किया जा सकेगा.
बैठक में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, पार्टी सांसद लाकेट चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद सुकांत मजुमदार ने कहा कि पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की सुरक्षा में होंगे या नहीं, यह राज्य चुनाव आयोग व अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा. सूत्रों ने बताया कि शाह ने पंचायत चुनाव को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखने को कहा है.
Post a Comment