लालू यादव से CBI की पूछताछ पूरी, करीब तीन घंटे बाद मीसा भारती के घर से निकली टीम


नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार को सीबीआई की टीम राजद सांसद मीसा भारती के दिल्‍ली में स्‍थ‍ित निवास पर लालू प्रसाद यादव से करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर रवाना हो गई. इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 5 घंटे पूछताछ की थी.

पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम को लालू यादव के क‍िडनी ट्रांसप्लांट के चलते आवश्‍यक दूरी, मास्‍क का उपयोग और अन्‍य मेडिकल प्रोटोकॉल्स फॉलो करने के लिए कहा गया. बता दें कि लालू यादव को अभी संक्रमण का खतरा है इसलिए डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मेडिकल प्रोटोकॉल्स फॉलो करने की सलाह दी है.

इस बीच उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि पापा को कुछ हुआ तो छोड़ूंगी नहीं. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा. दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post