बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (BSEB 10th Result 2023) आज दोपहर 1.15 बजे जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी किया. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in  पर चेक किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा गुरुवार को ही होनी थी, लेकिन रामनवमी की वजह से इसे टाल दिया गया. अब इसके आज यानि 31 मार्च को रिजल्‍ट जारी होने जा रहा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थीं, जिसके परिणाम अब घोषित हो रहे हैं. इसके अलावा मैट्रिक टॉपर्स का भी ऐलान किया जाएगा. 

सिर्फ 4 स्‍टेप में 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट लिंक Annual Secondary Examination Result पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने जो पेज खुला है, उसमें रोल नंबर और रोल कोड डालें. साथ ही कैप्चा कोड डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले लें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post