बंगाल : भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में दो और आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तापस मंडल और नीलाद्रि घोष से निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई और आखिरकार शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इन दोनों ने कथित तौर पर बिचौलियों के रूप में काम किया था.

अधिकारी ने बताया कि मंडल के ‘‘राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के साथ घनिष्ठ संबंध थे, और घोष का नाम मंडल से पूछताछ के दौरान सामने आया था.'' उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों के बयान में विसंगतियां पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.''

(विस्तृत समाचार के लिए युवा शक्ति अखबार के ई-पेपर संस्करण को देखें.)

Post a Comment

Previous Post Next Post