जीबीएम कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी प्रतिष्ठा खंड-एक की नवनामांकित छात्राओं के लिए इन्डक्शन मीट का आयोजन

-छात्राओं को पाठ्यक्रम, समय-सारणी, फैकल्टीज, कॉलेज में होने वाली शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरूं करवाया गया। 

युवा शक्ति संवाददाता

---------------------

गया।शहर में स्थित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की अध्यक्षता में और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी तथा डॉ पूजा के निर्देशन में अंग्रेजी प्रतिष्ठा, खंड-एक में नवनामांकित छात्राओं के लिए गुरुवार को इन्डक्शन मीट का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को पाठ्यक्रम, समय-सारणी, फैकल्टीज, कॉलेज में होने वाली शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरूं करवाया गया।अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित इस इन्डक्शन मीट में प्रधानाचार्य ने छात्राओं से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होकर पठन-पाठन सत्र का यथासंभव सदुपयोग करने का आग्रह किया।प्रो राय तथा प्रो बेगम ने न'मेंटर-मेंटी' रिलेशनशिप की चर्चा करते हुए छात्राओं को क्रमानुसार ग्रुप्स में विभाजित कर अपने-अपने मेंटर के सानिध्य में रह कर अपनी-अपनी समस्याओं को साझा करने की हिदायत भी दी।डॉ प्रियदर्शनी ने छात्राओं को महाविद्यालय पत्रिका गरिमा के लिए सृजनात्मक तथा शोध आलेख लेख लिखने को प्रेरित किया तथा उन सभी से महाविद्यालय अवस्थित लाईब्रेरी का अधिक-से-अधिक लाभ उठाने की बात कही।डॉ पूजा ने छात्राओं से इंग्लिश स्किट और ड्रामाज में भी भाग लेने को प्रेरित किया।इंडक्शन मीट के दरम्यान छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए इंग्लिश ऑनर्स लेने के पीछे निहित उद्देश्यों, करियर-संबंधी अपने सपनों एवं जीवन के लक्ष्यों को सबके समक्ष साझा किया। इस इंडक्शन मीट में छात्राओं में रिया बहपुरिया, खुशी, मिताली प्रिया, आरुषि, अदिति, रिचा राज, बुलबुल, निधि, सुनहली, श्रावणी मिश्रा, दिव्या, वंदना, प्रियंवदा, अदिति राज, श्वेता, सोनाली, कोमल आदि की सक्रिय मौजूदगी रही।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post