-केक काट, दलित बच्चों के बीच बिस्किट बांट कर मनाया गया वियतनामी न्यू ईयर
-एक सौ से अधिक असहाय को बाटा गया कंबल
युवा शक्ति संवाददाता
---------------------
गया। जिला के बोधगया प्रखंड के घुंघरिया गांव मे दलित और ग्रामीण बच्चो के साथ केक काट कर गुरुवार को वियतनाम का नया साल मनाया गया। इस मौके पर सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा गॉव मैं लोगों के स्वच्छ व शुद्ध पानी मिले उसके लिए एक चापाकल भी लगवाया गया।
बच्चों को बिस्किट तो बड़ों को दिया गया कंबल
वियतनाम के नया साल अवसर पर ग्रामीण लोगो को उपहार के रूप मे 100 लोगो को कम्बल दिया गया और 300 बच्चों के बीच बिस्किट वितरण किया गया।
सिस्टर ब्लू लोटस, वीवेक कुमार कल्याण और भंतेगण पूजा अर्चना कर चापकल का उद्घाटन किये।
वंही चापाकल और कम्बल मिलने पर गॉव के लोग बहुत खुश हुए।इस अवसर मे सिस्टर ब्लू लोटस ने कहा कि गरीब और असहाय को मदद करना ही मानव धर्म है।जीवन में अगर किसी असहाय व गरीब के काम आए यह सबसे बड़ा सौभाग्य की बात है । वही विवेक कुमार कल्याण ने कहा कि नए साल मे पुराने विवादों को छोर सबलोग मिल झूल कर रहे और जंहा तक हो सकता है बिपति के समय एक दूसरे का मदद करे।इस दौरान सिस्टर ब्लू लोटस ट्रस्ट चेयरमैन वीवेक कुमार कल्याण, मनोरंजन समदर्शी, अभिषेक कुमार, पवन किंगर, विनय कुमार, जीतू कुमार, विपिन यादव एवं सैकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
ADVERTSEMENT