बीएमपी तीन के समादेष्टा कार्यालय का डीआईजी ने किया निरीक्षण

 

-शुद्ध पेयजल आरओ प्लांट का किया गया उद्घाटन

गया।बोधगया की स्थित बिहार सैन्य पुलिस तीन में सोमवार को बीएमपी की डीआईजी गरिमा मलिक ने रूटीन निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के क्रम में कार्यालय अंतर्गत  नव निर्मित शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन किया।ज्ञात हो बिहार सैन्य पुलिस तीन कार्यालय में कर्मीओ के पास आरओ वाटर प्लांट की सुविधा नहीं थी।उक्त बातें कमेंडेन्ट सुशील कुमार को पता चली तो उन्होंने नए आरओ प्लांट के लिए मुख्यालय को लिखा।मुख्यालय से हरि झंडी मिलने के बाद शुद्ध पेयजल आरओ प्लांट  लगवाया गया। इस आरो प्लांट की क्षमता 2000 लीटर है इस नई सुविधा से बिहार सैन्य पुलिस तीन के लगभग 400 कर्मी लाभान्वित होंगे। डीआईजी गरिमा मलिक के कर कमलों से इस आरओ पेजल प्लांट का उद्घाटन किया गया।वंही सोमवार से ही 103 साक्षर सिपाहीयो की एएसआई में प्रोन्नति की ट्रेनिंग शुरू हुई।जिसका भी जायजा डीआईजी ने लीया साथ ही कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिया गया।उक्त मौके पर कमेंडेन्ट आईपीएस सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post