विशेष निगरानी टीम पटना ने पकड़ी के हल्का कर्मचारी रवि कुमार को 20000(बीस हजार)रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा



साहिबगंज(मुजफ्फरपुर):दिनांक-17.09.2025 दिन बुधवार  को रवि कुमार,राजस्व कर्मचारी,हल्का-पकड़ी,अंचल कार्यालय साहेबगंज,मुजफ्फरपुर के विरूद्ध  नवीन कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर विशेष निगरानी इकाई, पटना ने कांड संख्या-19/2025 धारा-7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत दर्ज किया है। रवि कुमार, राजस्व कर्मचारी,अंचल कार्यालय, साहेबगंज,मुजफ्फरपुर को शिकायतकर्ता नवीन कुमार से भूमि दाखिल खारिज के लिए 20,000/- रूपये की रिश्वत माँगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई जारी है।आरोपी पंकज कुमार को 18.09.2025, वृहस्पतिवार को न्यायालय (निगरानी), पटना में पेश किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी पंकज कुमार दाराद ,अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई, बिहार,पटना के द्वारा दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post