अवैध संपत्ति मामला : शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर छापेमारी


पटना : पौने चार करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। विशेष निगरानी इकाई, पटना ने वीरेन्द्र नारायण, जो वर्तमान में क्षेत्रीय उप-शिक्षा निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के पद पर तैनात हैं, के खिलाफ u/s 13(1)(b) r/w 13(2) r/w 12 of PC Act 1988 (as amended in 2018) and 61(2)(a) BNS 2023 के तहत कांड संख्या-18/2025 दर्ज किया है।

उन पर आरोप है कि अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए और बिहार सरकार में एक लोक सेवक रहते हुए उन्होंने अवैध रूप से लगभग 3,75,66,092/- रुपये की नजायज सम्पत्ति अर्जित की, जो उनकी ज्ञात कानूनी आय से स्त्रोतों से अधिक है। 


विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना की अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर वृहस्पतिवार को उनके कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है-जिसमें कार्यालय क्षेत्रीय उप-शिक्षा निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर के आवास, जगनपुरा, वार्ड नं०-32 (पटना सेंट्रल स्कुल जगनपुरा के नजदीक) थाना रामकृष्णानगर, पटना के आवास,वीरेन्द्र नारायण के ड्राईवर, टोला-रामबाग, थाना सदर जिला पूर्णिया के आवास प्रमुख हैं। 

उक्त आशय की जानकारी पंकज कुमार दाराद, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई, बिहार, पटना द्वारा दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post