झारखंड सरकार ने निजी लैब में कोरोना जांच की घटाई दरें, अब लगेंगे 900 रूपये कम


झारखंड में निजी लैब में आरटी-पीसीआर से कोरोना की जांच कराने पर अब महज 1,500 रुपये लगेंगे। राज्य सरकार ने जांच की दर में संशोधन किया है। अभी तक यह दर प्रति सैंपल 2400 रुपये निर्धारित थी। आरटी-पीसीआर से कोरोना जांच में इस्तेमाल किए जानेवाले किट की कीमत में गिरावट आने के कारण इस दर में संशोधन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निजी लैब द्वारा जांच के लिए 1,500 रुपये से अधिक राशि लेने पर झारखंड राज्य एपीडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन, 2020 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि राज्य सरकार ने 29 जून को कोरोना की जांच हेतु लिए जाने वाले शुल्क की अधिकतम राशि 2400 रुपये निर्धारित कीथी। उस समय किट की कीमत अधिक थी। अब इसकी कीमत 1300 रुपये से घटकर लगभग 800 रुपये हो गई है। इस कारण ओड‍िशा, हर‍ियाणा तथा उत्तर प्रदेश ने पहले ही जांच दर घटाकर 1600 रुपये कर दी थी, लेकिन झारखंड में दर संशोधित नहीं होने से निजी लैब जांच में 2400 रुपये ही वसूल रहे थे। दैनिक जागरण ने 13 सितंबर के अंक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद राज्य सरकार ने जांच दर में संशोधन किया ।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post