शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार में पढ़ाई करते हुए अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। वे कार से बोकारो से रांची आ रहे हैं, जिसमें वे किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर भी कहा है कि लोग पूछते हैं कि वे कैसे और कब पढ़ाई करेंगे। कहा, मैंंने ग्यारहवीं की पढ़ाई करने के लिए पुस्तकें खरीद ली है और जहां मौका मिलता है पढ़ाई करता हूं।
उनके अनुसार, कई महापुरुषों ने रेलवे स्टेशनों पर तथा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की है। वे उनके स्रोत हैं। उन्होंने कहा है कि वे पढ़ेंगे भी और बेहतर पढ़ाएंगे भी। बता दें कि शिक्षा मंत्री ने हाल ही में बोकारो के नावाडीह स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं क्लास में नामांकन लिया है। 1995 में मैट्रिक करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। उस समय उन्होंने कहा था कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद उन्हें काफी खराब लगा जब कुछ लोगों ने उनके सिर्फ मैट्रिक पास होने पर सवाल उठाया था।
ADVERTISEMENT