COVID-19: जून में IIP में सुधार लेकिन पहली तिमाही में भारत के कुल निर्यात में 25.42 फीसद की कमी


कोरोनावायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2020) में भारत के कुल निर्यात (वस्तु एवं सेवा निर्यात) में 25.42 फीसद की कमी देखने को मिली। हाल में वस्तु निर्यात में रिकवरी देखने को मिली है जहां अगस्त, 2020 में निर्यात में गिरावट कम होकर (-)12.66 फीसद पर रह गई।

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद इकोनॉमी को धीरे-धीरे खोले जाने से औद्योगिक गतिविधियां सामान्य होनी शुरू हो गई हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी त्वरित अनुमान के मुताबिक जून में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 107.8 पर रहा। अप्रैल में यह आंकड़ा 53.6 और मई, 2020 में 89.5 पर था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने आयात को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने विदेश व्यापार नीति (2015-2020) को एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 तक के लिए वैध कर दी और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए समयसीमा को बढ़ाकर राहत प्रदान की।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post