पूर्व ओलंपिक फर्राटा धावक क्रिस डोनाल्डसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों के ताकत और अनुकूलन कोच हैं. यूएई में आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को वह ट्रेनिंग टिप्स दे रहे हैं. सभी खिलाड़ी अभी क्वारनटीन अवधि पूरा करने में जुटे हैं.
डोनाल्डसन 1996 और 2000 ओलंपिक में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा वह 1998 और 2006 राष्ट्रमंडल खेल में भी खेले हैं. वह 4x100 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे और अभी भी उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.
डोनाल्डसन ने ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए केकेआर के खिलाड़ियों को ‘बेडरूम वर्कआउट रूटीन’ टिप्स दिये.
Who is #ChrisDonaldson, and why are our #Knights petrified by him? 😂— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 24, 2020
Tune in today at 5:00 PM IST to find out. 🏋🏽#QuarantinedKnights #ChrisDonaldson #IPL2020 #KKR #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/g0hSaVQYkr
केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा,‘मैं खिलाड़ियों को वह करने के लिए नहीं कह सकता जो मैं नहीं कर सकता. मैंने सुना है कि इस साल खिलाड़ियों और कोचों की कमीजें काफी ‘टाइट’ रहने वाली है तो मुझे अपने वजन पर नियंत्रण रखना होगा.’
उन्होंने कहा कि वह अभ्यास का पूरा मजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा,‘खिलाड़ी अभी डोनाल्डसन को जान रहे हैं. उन्होंने शानदार अभ्यास टिप्स दिये हैं जो थोड़े कठिन है और अगर आपने लंबे समय से अभ्यास नहीं किया है तो उन्हें नहीं कर सकते.’
ADVERTISEMENT