कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 540 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,531 तक जा पहुंचा। इसके मुताबिक, मरने वाले सभी 11 लोग पुरानी बीमारियों से ग्रसित थे, जहां कोविड-19 का संक्रमण आकस्मिक था। बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में फिलहाल 5,126 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, राज्य में शनिवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 562 मरीज स्वस्थ हुए। इसके मुताबिक, राज्य में अब तक 7,865 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,330 नमूनों की जांच की गई जोकि अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक है।
ADVERTISEMENT