कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में 20 डाक्टर सहित 36 क्वारंटीन, अस्पताल के 2 कर्मी कोरोना पीड़ित निकले


कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी में स्थित कॉलेज ऑफ मेडिसिन एण्ड सागर दत्त हास्पीटल में 2 लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट पलाश दास, 20 डाक्टरों सहित 36 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।दोनों मरीज रिश्ते में भाई-बहन हैं और एक साथ रहते हैं। बहन नर्स का काम करती हैं जबकि भाई कन्ट्राक्ट पर सफाई का काम करता है। ये लोग कमरहट्टी के बनर्जी बागान में रहते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों इस अस्पताल के रेडियोलोजी एवं कम्युनिटी विभाग में काम करते हैं। 

सागर दत्त अस्पताल बेलघरिया, आगरपाड़ा,सोदपुर, खड़दह, बैरकपुर, डनलप, दक्षिणेश्वर, बिराटी आदि क्षेत्रों के वाशिन्दों के लिए उपयोगी अस्पताल माना जाता है।नर्स को पांच दिन पहले बुखार हुआ था। मंगलवार को उसे सांस लेने में कष्ट होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। उसके बाद भाई की भी तबीयत खराब हुई और वह भी अस्पताल में भर्ती हुआ। दोनों की लार की जांच करने पर रिपोर्ट पोजिटिव आई। दोनों को एमआर बांगुड़ अस्पताल भेज दिया गया है।क्वारंटीन किए गए चिकित्सक तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी दोनों कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए थे। अस्पताल ने दोनों विभागों को भी पूर्णतः बन्द कर दिया है। डाक्टरों को इतनी भारी संख्या में क्वारंटीन किए जाने की घटना से प्रशासन हिल गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल की सेवा में कोई रूकावट नहीं आएगी।
Previous Post Next Post