कोरोनामुक्ति के पहले ही अस्पताल से घर लौटे सांसद के पिता


कोलकाता : तृणमूल सांसद के पिता, जिन्हें पिछले दिनों कोरोनां के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उन्हें अस्पताल के नियमानुसार निर्दिष्ट समयावधि पूरा किए बगैर अस्पताल से मुक्त कर दिया गया है।इस युवा सांसद के पिता ईएम बाईपास-फूलबागान के समीप एक बड़े अस्पताल में भर्ती थी।जब उन्हें भर्ती कराया गया था तब सांसद पुत्री ने कहा था कि उनके पिता को सिर्फ हल्का बुखार है, कोरोना जैसे लक्षण के कोई कारण नहीं हैं, लेकिन अस्पताल में दाखिल होने पर जब उनका कोविड टेस्ट कराया गया तो स्पष्ट रूप से उनकी रिपोर्ट में कोरोना पाया गया। 

तब सांसद बेटी ने बयान बदलते हुए कहा कि पिता कहीं बाजार में गए होंगे तब रिसी के शरीर का संक्रमण पिता को प्रभावित कर गया होगा।बहरहाल, उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया गया है और अभ वे अपने घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि लोग चाहें तो घरों पर भी सावधानीपूर्वक क्वारंटीन रहकर अपनी देखभाल कर सकते हैं।
Previous Post Next Post