कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सचेष्ट हैं। राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों की चिकित्सा के लिए कई नामी गैरसरकारों को भी उपचार हेतु रिक्विजिट किया है, जिनमें कोलकाता के मशहूर आमरी अस्पताल, आईएलएस, हावड़ा के सत्यबाला, संजीवन जैसे अस्पताल भी शामिल हैं।इसी सप्ताह राज्य सरकार ने राजरहाट के ओहियो अस्पताल तता DESUN अस्पताल को भी कोरोना उपचार हेतु कंट्रैक्ट कर लिया है।
सभी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज चिकित्सा करवा रहे हैं।कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और समीपवर्ती हुगली जिले में कुल मरीजों के 80 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हैं। इनके अलावा राज्य में कोविड टेस्ट के लिए एक से बढ़ाकर 14 लैब को अधिकृत किया गया है।शुक्रवार को 11 लोगों की मृत्यु की आधिकारिक सूचना दी गयी, इसी के साथ बंगाल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो गयी है। ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में 67 अस्पतालों में कोरोना का ईलाज करवाया जा रहा है।