कोरोना से जंग में युवराज सिंह ने बढ़ाया हाथ, पीएम केयर्स में किया डोनेट


पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स फंड (PM CARES Fund) में 50 लाख रुपये का दान किया है. इस ऑलराउंडर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट रहने की अपील भी की है. इस जानलेवा वायरस से अब तक देश में 3,500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इस एकता दिखाने वाले दिन मैं प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रुपये दान देने का वादा करता हूं. कृपया आप भी अपनी ओर से योगदान करें.'

उधर, अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजर सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा लॉकडाउन के दिनों में जरूरतमद परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. भज्जी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी गीता बसरा जालंधर के 5000 परिवारों को इस मुश्किल हालात में राशन उपलब्ध कराएंगे.

Previous Post Next Post