लायंस क्लब का सेवा का सफर जारी


युवा शक्ति टीम 
-
लोक डाउन के 7 वे दिन आज भी लायंस जिला 322 बी 2के सदस्यों का सेवा का सफर जारी है। कोलकाता एवम् हावड़ा अंचल के विभिन्न अंचलों में लायंस जिला 322बी2के सदस्य जरूरतमंद लोगों के बीच तैयार खाना एवम् खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।ये जानकारी लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर लायंस महेन्द्र जैन ने दी।उन्होंने बताया कि संतोष ललिता जैन फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी ऑन व्हील्स गाड़ी देशप्रिय पार्क अंचल में अपनी सेवा दे रही है।एमएमआईसी श्री देबाशिश कुमार की उपस्थिति में लॉयन आशीष झुनझुनवाला के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों में रोटी एवम् आचार का वितरण हो रहा है।शाम 5बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम मै 1000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।श्री देवाशीष कुमार ने  लायंस क्लब के प्रति एवम् संतोष ललिता फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के कार्यक्रम के पुण्यार्जक हैं लायंस क्लब प्रेरणा एवम् लायंस क्लब जोड़ासांको केसदस्य।सारे कार्यक्रम का संयोजन कर रहे हैं लायंस त्रिलोक राजगरिया।साथ ही साथ लायंस क्लब काकुर गाछी द्वारा उनके उल्टाडांगा स्थित  हॉस्पिटल वेन्यू पर एक कम्युनिटी किचन खोला गया है जिसमें भोजन तैयार करके जरूरतमंद लोगो में वितरित किया जा रहा है। लायंस क्लब ऑफ लायंस रेंज द्वारा लायंस आनंद जैन के नेतृत्व में लेक टाउन थाना के सहयोग से स्थानीय जरूरतमंद लोगो मे राशन के थैले जिनमें खाना बनाने की सामग्री दी गई,वितरित किया गया।हावड़ा के गोलाबारी थानांतर्गत इलाके में लायंस क्लब मरुधर के सदस्यों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। 

वहीं लायंस क्लब मंगलम के सदस्यों ने बेलूर एवम् बाली अंचल के नागरिकों में खाद्य सामानों का वितरण किया।लायंस महेन्द्र जैन ने बताया कि प्रशाशन द्वारा अनुरोध किए जाने के कारण केवल सीमित संख्या में ही सदस्य अपनी सेवाएं दे पा रहे हैं।उन्होंने विभिन्न वार्डो के कंसिलर्स एवम् प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार जताया जिनके सहयोग से लायंस क्लब जरूरतमंद लोगों को प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सहयोग दे पा रहे हैं।
Previous Post Next Post