इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सहयोग से लायंस क्लब भूखों का भर रहा है पेट


युवा शक्ति टीम 
-
कोलकाता : कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व त्रस्त है। हर कोई घर में रहने को मजबूर है। सबसे ज्यादा गरीबों का हाल बेहाल है। इसके अलावा रोज कमाने वाले -खानेवाले लिए भोजन तक नहीं है। ऐसे में गरीबों और जरूरतमंदों की भूख को शांत करने का बीड़ा इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, काकुड़गाछी ने उठाया है। पिछले एक सप्ताह से लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, काकुड़गाछी, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सहयोग से प्रतिदिन हजारों परिवारों और नागरिकों को भोजन, राशन का सामान, वृद्ध नागरिकों को दवा साथ ही रोटी ऑन व्हील्स परियोजना के अंतर्गत राह चलते लोगों को भी भोजन कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सन् 1924 में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की स्थापना हुई थी। यह बार एसोसिएशन भारत की सबसे पुरानी बार एसोसिएशन है। 

इस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. तुलस्यान, सचिव हिमाद्री मुखोपाध्याय, हलदर और कई सक्रिय सदस्य ने लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता काकुड़गाछी के द्वारा चलाई गई मुहीम लायंस कम्युनिटी किचन हब की प्रशंसा की है। बार एसोसिएशन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सहयोग से लायंस क्लब द्वारा चलाया जा रहा यह सेवा कार्य सरकार एवं प्रशासन के निर्देश के अनुसार चल रहा है। 6 दिनों से चल रहे इस नर सेवा में लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, काकुड़गाछी के तरफ से मोहित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सूरज चोखानी, विष्णु बागला, कनक डूगर, अमित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपक बंका, रोशन अग्रवाल, मायापति खेमका और अन्य सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Previous Post Next Post