सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया 51 लाख का अनुदान 


युवाशक्ति संवाददाता
-
कोलकाता : जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी अनुदान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए राहत कोष में 51 लाख की धनराशि अपने सांसद निधि से जमा कराई है।  मिमी ने पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में सांसद कोटे से 50 लाख और व्यक्तिगत रूप से एक लाख का अनुदान दिया है।

 केंद्र व राज्य सरकार ने इससे निपटने के लिए आपदा  राहत कोष का गठन किया है और लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की है। इसके बाद ही मिमी ने यह धनराशि जमा की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य के अन्य सांसदों ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। सबसे अधिक मदद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने की है। किसी ने 50 लाख तो किसी ने एक करोड़ रुपये तक की धनराशि पश्चिम बंगाल सरकार को दी है। ताकि कोरोना‌ वायरस से मुकाबले के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और जरूरी सामानों का इंतजाम किया जा सके।
Previous Post Next Post