जाली नोट के साथ पहुंचा बाजार, दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 


युवाशक्ति टीम
-
उत्तरपाड़ा (हुगली): शनिवार सुबह जाली नोट लेकर बाजार करने आए एक व्यक्ति को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत हिन्दमोटर दो नंबर कॉलोनी बाजार में यह घटना घटी। शनिवार सुबह इस बाजार में एक व्यक्ति एक दुकान में चावल खरीदने आया। उसने दुकानदार को 2000 रुपये का एक नोट दिया। चावल दुकानदार ने जब व्यक्ति को बताया कि उसके द्वारा दिया गया नोट जाली है तो दुकानदार के साथ उस व्यक्ति ने बहस शुरू कर दिया। यह देखकर बाजार में भीड़ जम गई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद उत्तरपाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जाली नोट के साथ उक्त व्यक्ति को अपने साथ लेकर थाने चली गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति के पास से दस हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इसमें 500 और 2000 रुपये के नोट शामिल हैं। आरोपित हिंदमोटर इलाके का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि दोपहर तक पुलिस की ओर से आरोपित के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Previous Post Next Post