प्रेम मिलन ने ज़रूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री


कोलकाता : कोरोना की त्रासदी की वजह से इन दिनों देश भर में पूर्णबंदी (लॉकडाउन) है। जिस कारण निम्न व अति निम्न वर्ग को लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही, जिसमें इन लोगों को सबसे अधिक भोजन और भोजन सामग्री को लेकर हो रही है। इन्हीं लोगों की पीड़ा व जरूरत को महसूस करते हुए अंधत्व निवारण में जुटी सामाजिक सेवा संस्था  प्रेम मिलन (कोलकाता) ने सहयोग का हाथ बढ़ाया, जिसके तहत  रविवार को राज्य सरकार में मंत्री डॉ शशि पांजा और वार्ड  20 के पार्षद विजय उपाध्याय की मौजूदगी में प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने ज़रूरतमंदों के बीच 200 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया। 

इस मौके पर मंत्री शशी पांजा  ने कहा कि  दुनियाभर में फैले  कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो में भय का घर करना लाजमी है।  सरकार अपने स्तर पर कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे में सरकार के अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं का भी दायित्व बनता है कि इस महामारी कि रोकथाम में अपनी महत्ता भूमिका निभाएं । जिन जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री दी गई है उससे कम से कम  हफ्ते भर उनके भोजन की व्यवस्था हो जाएगी। पार्षद विजय उपाध्याय  ने  प्रेम मिलन की सेवा भावना की मुक्त कंठ से तारीफ की। इस मौके पर विकास सराफ, विशाल सराफ, मनोज जायसवाल व निदिष अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे ।
Previous Post Next Post