कोरोना के दौरान श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार की ओर से स्थानीय जरुरतमंदो में भोजन वितरण


युवा शक्ति टीम 
-
कोलकाता : पूर्वी भारत,पश्चिम बंगाल में शस्य श्यामला बंग भूमि के पवित्र तीर्थस्थान दक्षिणेश्वर के निकट खाटूवाले श्याम प्रभु के पावन धाम श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार के तत्वावधान में करोना वायरस की इस महामारी में जूझ रहे स्थानीय निकटवर्ती जरुरतमंदो में सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगो तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी है।आलमबाज़ार एवं निकटवर्ती बस्ती इलाकों के साथ साथ बरानगर अंचल,बन्हुग्ली,डनलप व सभी प्रमुख स्थानों व गलियों में दिखाई पड़ रहे  रिक्शा चालकों को, जरूरतमंद राहगीरों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है । इसके अलावा रास्ते भर में सड़को पर घूम रही गौ माता व कुत्तों को भी भोजन बिस्कुट खिलाने का प्रबंध किया गया। स्थानीय लोगो के साथ साथ योजना एवं संसदीय मंत्री तापस राय ने भी मंदिर के इस प्रयास को एक सराहनीय कदम बताया। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से मंदिर सदस्यों व कार्यकर्ता बालमुकुंद अग्रवाल,विजय साव,निताई दास, राजा अग्रवाल,मनोहर केजरीवाल,सिकंदर दास,राजू अग्रवाल,ऋतू शर्मा एकजुट होकर भोजन के पैकेट तैयार कर निकटवर्ती स्थानों में ले जाकर लोगो को भोजन उपलब्ध करा रहे है । मंदिर की ओर से संचालित इस मानव सेवा में सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है ।


मंदिर के न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने बताया की हम प्रयासरत है और जब तक संभव होगा हमारी यह सेवा जारी रहेगी साथ ही हम बाबा श्याम से यह प्रार्थना भी करते है की वे इस विसम परिस्थिति से अतिशीघ्र पुरे संसार की रक्छा करें और कोरोना को पूर्णतः समाप्त कर दे । सरकार के आदेशों का पालन करते हुए व जनसाधारण की सुरक्छा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट अभी भक्तों के लिए कुछ समय हेतु बंद कर दिए गए है परन्तु भगवन की पूजा अर्चना,भोग,पांच आरतिया सभी रोज की भाँती ही हो रहे है और मंदिर के सोशल मीडिया फेसबुक पेज के माध्यम से बाबा के दर्शन एवं आरती का प्रसारण संभवतः प्रसारित किया जा रहा है ।
Previous Post Next Post