IND vs NZ: टीम इंडिया पर ICC ने लगाया जुर्माना, कोहली ने मानी गलती


न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में दो ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है. इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रावधान है.’

मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने टीम पर यह आरोप लगाया. कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. भारत ने यह मैच सुपर ओवर में जीता और सीरीज में 4-0 से बढ़त ली.

Previous Post Next Post