राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की देवघर में पूजा-अर्चना


बाबा मंदिर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद व झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पूजा करने पहुंचे. उन्हें मंदिर के सरदार पंडा गेट पर पंडा धर्म रक्षिणी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर व कृष्णा नंद झा ने रिसीव किया. इसके बाद सुरक्षा के बीच बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. 

वहां राष्ट्रपति व राज्यपाल को इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में गोपाल महाराज, लंबोदर परिहस्त, दीपक महाराज, हृदयनाथ पंडित, शशिकांत मिश्र ने संकल्प पूजा कराया. जिसमें राष्ट्रपति ने राष्ट्र कल्याण के लिए बाबा की पूजा का संकल्प लिया. इसके उपरांत षोडशोपचार विधि से पूजा कराया गया. इसमें फल, दूध, दही घी, मधु, अक्षत, अबीर, वस्त्र, नैवेद्य, गंगाजल आदि से बाबा की पूजा अर्चना की गयी. सभी पूजन सामग्री को चांदी के बर्तन में रखकर गर्भ गृह में ले जाया गया. 

राष्ट्रपति व राज्यपाल ने बाबा की पूजा के बाद मां पार्वती की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इसके बाद बाबा मंदिर की परिक्रमा किया. मौके पर सरदार पंडा श्री गुलाब आनंद ओझा, मंत्री बादल पत्रलेख, डीसी नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर, एसडीपीओ विकास श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे. 

दुकानों को हटाने से परिसर दिखा खाली 

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंदिर परिसर से सभी धूप, दीप, अगरबत्ती, व पूजा संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को हटा दिया गया. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने अपनी निगरानी में सभी दुकानों को हटाया इससे पूरा परिसर खाली खाली दिखा.

मंदिर प्रबंधन की ओर से सम्मान

बाबा व मां पार्वती की पूजा अर्चना कर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भारी सुरक्षा के बीच मंदिर प्रशासनिक भवन लाया गया. जहां पर डीसी ने नेन्सी सहाय ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को बाबा व पार्वती मंदिर का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया.

पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से सम्मान 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज व महामंत्री ने प्रतीक चिन्ह के रूप में शिवलिंग की आकृति का स्मृति चिह्न, चांदी का बना रुद्राक्ष माला, रेशमी चादर व राज्यपाल को शिवलिंग की आकृति का स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया. मौके पर डीसी, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्र, मनोज मिश्र व मंत्री अरुण नंद झा मौजूद थे.
Previous Post Next Post